अभिनेता अभिषेक बच्चन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट ऑनलाइन शेयर किया है। पोस्ट में लिखा है, "मैं एक बार लापता होना चाहता हूं, भीड़ में फिर से खुद को पाना चाहता हूं। जो कुछ भी था, सब दे दिया अपनों के लिए...अब ज़रा सा वक्त बस अपने लिए चाहता हूं।" पोस्ट पर लोगों ने 'ट्रू वर्ड्स' और 'डीप' जैसे कमेंट किए।