Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अमरनाथ यात्रियों को जम्मू-कश्मीर का होटल व हाउस बोट असोसिएशन देगा 50% का डिस्काउंट
short by श्वेता यादव / on Wednesday, 11 June, 2025
जम्मू-कश्मीर होटल असोसिएशन और हाउस बोट असोसिएशन ने अमरनाथ यात्रियों के लिए 50% से ज़्यादा की छूट देने की घोषणा की है। इस साल 3 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा में अब तक 3.31 लाख से ज़्यादा यात्री अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। अमरनाथ यात्रियों के लिए जम्मू-कश्मीर सड़क परिवहन निगम भी 250 से अधिक बसें चलाएगा।