Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अमरनाथ यात्रा के पहले 6 दिन में 1 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने हिम शिवलिंग के किए दर्शन
short by रघुवर झा / on Tuesday, 8 July, 2025
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताया है कि अमरनाथ यात्रा के पहले 6 दिन में 1 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने अमरनाथ गुफा मंदिर में हिम शिवलिंग के दर्शन किए हैं। उन्होंने कहा कि पहलगाम व बालटाल दोनों मार्गों पर यात्रा सुचारू रूप से जारी है और आने वाले दिनों में और अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।
read more at भाषा