वाइस मीडिया ग्रुप ने अमेरिका में दिवालिया समाधान प्रक्रिया शुरू करने के लिए आवेदन दायर किया है। वाइस ने संपत्ति और देनदारियों को $500 मिलियन से $1 बिलियन के बीच सूचीबद्ध किया है। अमेरिका के ब्रुकलिन स्थित वाइस को इसके ऋणदाताओं को $225 मिलियन में बेचे जाने की संभावना है। गौरतलब है कि वाइस का मूल्यांकन कभी $5.7 बिलियन था।