अमेरिकी महिला ने अपने घर के बाहर दिखे एक 'रहस्यमयी जीव' का वीडियो शेयर किया है, जिसे सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स फिल्म 'हैरी पॉटर' के डोबी कैरेक्टर से मिलता-जुलता हुआ बता रहे हैं। शेयर किए गए सीसीटीवी फुटेज में 'जीव' अपनी बाहें मोड़ते और उन्हें हिलाता नज़र आ रहा है। हालांकि, कुछ यूज़र्स ने इसे एडिटेड वीडियो बताया है।