फिल्म 'बंटी और बबली' के निर्देशक शाद अली ने खुलासा किया है कि ऐक्टर अमिताभ बच्चन ने 'कजरा रे' गाना शूट करने से मना कर दिया था क्योंकि उन्हें लगता था कि यह गाना फ्लॉप होगा। बकौल शाद, गाने के हिट होने के बाद अमिताभ ने यह कहते हुए माफी मांगी थी कि उन्होंने इस गाने को कम आंका था।