दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग में बताया है कि डॉक्टरों ने उन्हें बैठकर पजामा पहनने की सलाह दी है। उन्होंने लिखा, "डॉक्टर का कहना है, 'मिस्टर बच्चन...खड़े होकर पजामा पहनने की कोशिश मत कीजिएगा क्योंकि बैलेंस बिगड़ेगा तो गिरने का डर है।' मन ही मन मैं अविश्वास में मुस्कराया...जब तक...पता नहीं चल गया कि वे कितने सही थे।"