केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को श्रीनगर (जम्मू-कश्मीर) में पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात की। इस दौरान मृतकों के परिजन अमित शाह के सामने रोने लगे। ऑनलाइन सामने आए एक वीडियो में अमित शाह लोगों के सामने हाथ जोड़ते व उन्हें सांत्वना देते दिख रहे हैं।