अमेरिका और यूरोपीय यूनियन (ईयू) के बीच कारोबारी सौदे के एलान के बाद टाटा मोटर्स लिमिटेड के शेयरों में तेज़ी देखी गई है। सोमवार को इंट्रा-डे में शेयर करीब 2% उछला। यूएस-ईयू के बीच कारोबारी डील को टाटा मोटर्स के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इसकी सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर के लिए अमेरिकी मार्केट काफी अहम है।