Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अमेरिकी कंपनी ने प्रलय से अति-धनी लोगों को बचाने के लिए डिज़ाइन किया $300 का बंकर
short by विप्रांशु पंत / on Saturday, 25 January, 2025
अमेरिका की एक कंपनी ने $300 मिलियन की लागत से एक बंकर कॉम्प्लेक्स 'एरी' डिज़ाइन किया है जो वैश्विक आपदाओं के दौरान अति-धनी लोगों को बचाने के लिए बनाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'एरी' में वाइट हाउस जैसी सुरक्षा व सुविधाएं उपलब्ध होंगी। बकौल रिपोर्ट्स, 'एरी' परियोजना का पहला बंकर 2026 में वर्जिनिया (अमेरिका) में खुलेगा।
read more at Hindustan Times