जॉर्जिया (अमेरिका) में फोर्ट स्टीवर्ट आर्मी बेस में बुधवार को एक हमलावर ने गोलीबारी की और इस घटना में 5 सैनिकों की मौत हो गई। हमले के बाद मिलिट्री बेस के कुछ हिस्सों को सीज़ कर दिया गया है। यूएस आर्मी के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल एंजेल टॉम्को के मुताबिक, घायलों को अस्पताल भेजा गया है। हमलावर पकड़ लिया गया है।