अमेरिका की दिग्गज दूरसंचार कंपनी वेरिज़ोन कम्यूनिकेशन ने आने वाले महीनों में अपने कर्मचारियों की संख्या में 4.5% की कटौती करने की घोषणा की है। लागत में कटौती को लेकर की जा रही छंटनी के कारण मार्च 2025 तक करीब 5000 कर्मचारी प्रभावित होंगे। बकौल रिपोर्ट्स, इनमें से आधे कर्मचारियों को सितंबर 2024 में ही नौकरी से निकाल दिया जाएगा।