अमेरिका द्वारा भारत पर लगाए गए 25% अतिरिक्त टैरिफ के लागू होने से पूर्व मंगलवार को भारतीय शेयर बाज़ार में भारी गिरावट दर्ज की गई। सेंसेक्स 849 अंक गिरकर 80,786 जबकि निफ्टी 255 अंक की गिरावट के साथ 24,712 पर बंद हुआ। सेंसेक्स-30 में सूचीबद्ध 24 कपनियां लाल निशान पर बंद हुईं। सर्वाधिक गिरावट सन फार्मा में दर्ज की गई।