शुक्रवार को भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 7 पैसे टूटकर 85.40 पर बंद हुआ। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाज़ार में घरेलू मुद्रा 85.17 पर खुली और इंट्रा-डे हाई 85.08 तक पहुंची। पूरे दिन में रुपए ने सबसे निचले स्तर 85.08 को छुआ। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 12 पैसे से बढ़कर 85.33 पर बंद हुआ था।