Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अमेरिकी दवा कंपनी ने भारत में किया 1 अरब डॉलर का निवेश
short by / on Monday, 6 October, 2025
अमेरिकी फार्मा कंपनी एली लिली भारत में 1 अरब डॉलर निवेश कर हैदराबाद में नया मैन्युफैक्चरिंग और क्वालिटी सेंटर स्थापित करेगी। इससे दवाओं की सप्लाई, स्किल डेवलपमेंट और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। निवेश का उद्देश्य भारत को ग्लोबल फार्मा नेटवर्क का हिस्सा बनाना है। यह कदम मोटापा, डायबिटीज जैसी बीमारियों के इलाज और भारत-अमेरिका सहयोग को मजबूत करेगा।
read more at Asianet Newsable