अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने 'गोल्डन डोम मिसाइल डिफेंस शील्ड' नामक नया मिसाइल डिफेंस सिस्टम बनाने का एलान किया है। उन्होंने कहा, "अमेरिका के 40वें राष्ट्रपति रॉनल्ड रीगन इसे कई साल पहले ऐसा चाहते थे...लेकिन उनके पास तकनीक नहीं थी।" ट्रंप ने इस प्रोजेक्ट का बजट $175 बिलियन रखा है और इसे 2029 तक पूरा करने का निर्देश दिया है।