सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म X पर एक यूज़र ने दावा किया है कि अमेरिका में डिज़नीलैंड में ब्रेकफास्ट के लिए उससे $937 (करीब ₹80,000) चार्ज किए गए हैं। उसने ब्रेकफास्ट का बिल शेयर करते हुए लिखा, "बच्चों के साथ प्रिंसेस ब्रेकफास्ट किया। बिल देखकर मुंह से कॉफी गिरने वाली थी।" इसपर यूज़र्स डिज़नीलैंड की खूब आलोचना कर रहे हैं।