अमेरिकी शेयर बाज़ार सूचकांक नैसडैक में सोमवार को 3% से अधिक की गिरावट देखने को मिली। वहीं, एसऐंडपी 500 इंडेक्स भी 2% से अधिक लुढ़क गया जो सितंबर 2024 के बाद से उसका सबसे निचला स्तर है। अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा मंदी की आशंका से इनकार न किए जाने के बाद अमेरिकी शेयर बाज़ार में यह गिरावट आई है।