Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अमेरिकी हमलों से 2 साल पीछे गया ईरान का परमाणु कार्यक्रम: पेंटागन का दावा
short by रुखसार अंजुम / on Thursday, 3 July, 2025
अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने दावा किया है कि ईरान के परमाणु स्थलों पर हाल में हुए अमेरिकी सैन्य हमलों से तेहरान का परमाणु कार्यक्रम 2 साल तक पीछे हो गया है। पेंटागन के प्रवक्ता सीन पार्नेल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि ईरान के तीनों लक्षित स्थलों को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया है।