अमेरिका, कनाडा और दिल्ली-एनसीआर में हाल में दुर्लभ 'मून हेलो' दिखाई दिया जिसकी तस्वीर ऑनलाइन इंडिया स्काई वेदर और डब्ल्यूडीआरबी चैनल के प्रमुख मौसम-विज्ञानी समेत यूज़र्स ने शेयर की है। यह परिघटना तब होती है जब वातावरण में 6,000 मीटर की ऊंचाई पर स्थित सिरस क्लाउड्स में मौजूद बर्फीले कणों पर पड़ने वाली चंद्रमा की रोशनी का रिफ्रेक्शन होता है।