वीडियो मेसेजिंग ऐप लूम के को-फाउंडर विनय हिरेमठ ने अपने स्टार्टअप को $975 मिलियन में ऐटलासियन को बेचने के बाद अपनी इनसिक्योरिटी पर ब्लॉग लिखा है। उन्होंने लिखा, "मैं अमीर हूं और समझ नहीं आ रहा कि अब ज़िंदगी में क्या करूं।" हिरेमठ ने लिखा, "मैं खुद को ऐसी स्थिति में देखता हूं...जहां मेरे पास फिर से काम नहीं होगा।"