Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अयोध्या की राजकुमारी की कोरिया के राजा से हुई शादी पर आधारित हैं हमारे संबंध: दक्षिण कोरिया
short by शुभम गुप्ता / on Tuesday, 23 January, 2024
अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भारत स्थित दक्षिण कोरिया के दूतावास ने भारत को बधाई दी है। दूतावास ने X पर लिखा, "कोरिया-भारत के रिश्तों के लिए...अयोध्या का एक बड़ा प्रतीकात्मक महत्व है जो 48 ईसवी में अयोध्या की रानी श्रीरत्ना (हियो ह्वांग-ओके) और गया (कोरिया) के राजा किम सुरो के बीच वैवाहिक संबंध पर आधारित है।"