दिग्गज इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी सीगल इंडिया की सहायक कंपनी सीगल नॉर्दर्न अयोध्या बाईपास प्राइवेट लिमिटेड को नैशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) से ₹1,199.30 करोड़ का रोड प्रोजेक्ट मिला है। कंपनी के शेयर बीएसई पर मंगलवार को 7.02% की तेज़ी के बाद ₹271.45 पर बंद हुए और बुधवार को भी इस पर निवेशकों का फोकस रह सकता है।