अयोध्या (यूपी) में रामजन्मभूमि मंदिर के प्रथम तल पर स्थापित राम दरबार शनिवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। मंदिर न्यास के सदस्य के मुताबिक, राम दरबार में जाने के लिए रामलला के दर्शन की तरह ही पास उपलब्ध कराए जाएंगे। श्रद्धालु सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक 6 पालियों में राम दरबार के दर्शन कर सकेंगे।