अयोध्या (उत्तर प्रदेश) में एडीएम (कानून-व्यवस्था) सुरजीत सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह सुरसरि कॉलोनी सिविल लाइन में रहते थे जहां कमरे में उनका शव मिला और फर्श पर खून फैला हुआ था। घटना के बाद मंडलायुक्त, डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौत के कारणों की जांच जारी है।