Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अर्बन कंपनी ने ₹98-103 फिक्स किया प्राइस बैंड, इस दिन खुलेगा ₹1900 करोड़ का IPO
short by Aakanksha / on Wednesday, 3 September, 2025
होम सर्विसेज़ के क्षेत्र में काम करने वाली अर्बन कंपनी ने अपने ₹1,900 करोड़ के आईपीओ के लिए प्राइस बैंड तय कर दिया है। कंपनी ने बुधवार को एलान किया कि उसके आईपीओ में शेयर्स का प्राइस बैंड ₹98-103 प्रति शेयर रखा जा रहा है। यह पब्लिक इश्यू निवेशकों के लिए 10 सितंबर से 12 सितंबर तक खुला रहेगा।
read more at Financial Express