Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
अर्बन कंपनी ने 80% घटाया अपने IPO का साइज़, ₹528 करोड़ जुटाने की मिली मंज़ूरी
short by श्वेता यादव / on Wednesday, 23 April, 2025
होम सर्विसेज़ स्टार्टअप अर्बन कंपनी को आईपीओ लॉन्च करने की दिशा में शेयरधारकों की मंज़ूरी मिल गई है। पहले जहां यह आईपीओ करीब ₹3,000 करोड़ का था, अब कंपनी ने इसका साइज़ करीब 80% घटाकर ₹528 करोड़ कर दिया है। कंपनी के मुताबिक, मई 2025 तक सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट पेपर्स (डीआरएचपी) दाखिल किए जाएंगे।