भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इंडिया सीमेंट्स की स्वामित्व वाली अल्ट्राटेक, डालमिया भारत और श्री दिग्विजय सीमेंट्स को वित्तीय रिकॉर्ड जमा करने का निर्देश दिया है। यह कार्रवाई ओएनजीसी के टेंडरों में कार्टेलाइजेशन के आरोपों के बाद की गई है। सीसीआई ने अल्ट्राटेक से इंडिया सीमेंट्स के 2015-19 और डालमिया भारत, श्री दिग्विजय से 2011-19 के वित्तीय रिकॉर्ड मांगे हैं।