अल्ट्राटेक सीमेंट ने सीमेंट कार्टेल के मामले में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की जांच के दायरे में होने की खबरों को खारिज किया है। बकौल कंपनी, उसे सीसीआई से न कोई आदेश मिला और न कोई जानकारी पेश करने को कहा गया है। कंपनी ने कहा है कि वह 'भ्रामक रिपोर्टिंग' को लेकर कानूनी विकल्पों पर विचार कर रही है।