ऐक्टर मुकेश खन्ना ने कहा है कि अल्लू अर्जुन अगले 'शक्तिमान' हो सकते हैं। उन्होंने कहा, "उनके पास गुड-लुक्स और लंबाई है लेकिन 'पुष्पा' के मेकर्स ने उन्हें खलनायक बना दिया है।" गौरतलब है, 'सोनी एंटरटेनमेंट' ने 2022 में 'शक्तिमान' फिल्म अनाउंस की थी। हालांकि, 'शक्तिमान' के रोल के लिए अब तक कोई ऐक्टर अनाउंस नहीं किया गया है।