योगी सरकार की सख्ती से यूपी में अवैध धर्मांतरण करने वालों पर बड़ा प्रहार हुआ है। एटीएस-एसटीएफ ने इस्लामिक दावाह सेंटर के ज़रिए धर्मांतरण कराने वाले 16 आरोपियों को सज़ा दिलाई। 12 को आजीवन कारावास और 4 को 10 साल की कैद हुई। विदेशी फंडिंग, फर्ज़ी प्रमाणपत्र और आतंकी प्रेरणा के सबूत भी मिले।