असम के कलाकार प्रदीप घोष ने 8,000 प्लास्टिक की बोतलों के ढक्कन से 5 फीट की देवी दुर्गा की मूर्ति बनाई है। घोष ने 9 महीने तक बोतलों के ढक्कन जमा किए और सस्टेनबिलिटी व पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने को ऐसा किया। घोष को उम्मीद है कि इसके ज़रिए लोग प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण को लेकर आगाह होंगे।