असम पुलिस ने शनिवार को पाकिस्तान में भारतीय सिम के ज़रिए वॉट्सऐप नंबर मुहैया कराने वाले एक रैकेट का भंडाफोड़ कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया। डीजीपी हरमीत सिंह ने बताया कि असम, राजस्थान व तेलंगाना से संचालित होने वाले रैकेट के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद ऑपरेशन घोस्ट सिम लॉन्च किया गया था।