असम के शिवसागर ज़िले में ऑयल ऐंड नैचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) के एक कुएं में गैस का रिसाव चौथे दिन भी जारी रहा। एक अधिकारी ने कहा, "कुएं को नष्ट करने की प्रक्रिया जारी है और हमने इसके लिए सभी ज़रूरी उपकरण जुटा लिए हैं।" अधिकारियों ने बताया कि करीब 70 परिवारों को राहत शिविर में पहुंचाया गया है।