अपने जीवन पर आधारित आगामी वेब सीरीज़ 'करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी' पर बात करते हुए सनी ने कहा, "मैं असल ज़िंदगी में करणजीत ही हूं, सनी लियोनी तो बस एक ब्रैैंड है जो मैंने बनाया है।" उन्होंने आगे कहा कि लोग फिल्म, गाने या फोटोशूट में जिसे देखते हैं वह सिर्फ एक पात्र है।