Menu
Inshorts
For the best experience use inshorts app on your smartphone
inshortsinshorts
असहाय महसूस कर रही थी: 'सन ऑफ सरदार' को लेकर अजय और YRF के बीच टकराव पर काजोल
short by प्रियंका वर्मा / on Sunday, 6 July, 2025
ऐक्ट्रेस काजोल ने अजय देवगन और यश राज फिल्म्स के बीच 'सन ऑफ सरदार' की रिलीज़ को लेकर टकराव पर कहा है, "मैं दोनों पक्षों से जुड़ी थी इसलिए असहाय महसूस कर रही थी।" उन्होंने कहा, "झगड़े हमेशा मुश्किल होते हैं, खासकर जब वे कुछ समय तक अनसुलझे रहते हैं। ऐसे में दोनों पक्ष अपनी-अपनी बात पर अड़े रहे थे।"