नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने रविवार को हिंडन हवाई अड्डे से कई शहरों के लिए इंडिगो की नई उड़ानों का शुभारंभ किया। इन शहरों में अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, पटना और वाराणसी प्रमुख तौर पर शामिल हैं और इंडिगो की ये नई उड़ानें अहमदाबाद और इंदौर को पहली बार कनेक्ट कर रही हैं।