रिपोर्ट्स के मुताबिक, अहमदाबाद प्लेन क्रैश के 38 घंटों बाद 14 जून को दिल्ली से विएना जा रहा एअर इंडिया का बोइंग 777 विमान तेज़ी से गिरने लगा था और 900 फीट तक नीचे आ गया था। बकौल रिपोर्ट्स, पायलटों ने समय रहते विमान को संभाल लिया था। डीजीसीए ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं।