अहमदाबाद (गुजरात) में अपने विमान के क्रैश होने के बाद एअर इंडिया ने X पर डिस्प्ले पिक्चर (डीपी) और कवर फोटो बदल दी है। एअर इंडिया की डीपी व कवर फोटो काली दिख रही है। विमान में 2 पायलट, 10 क्रू मेंबर्स के अलावा 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, 1 कनाडाई नागरिक और 7 पुर्तगाली नागरिक सवार थे।