अहमदाबाद विमान हादसे में मरे लोगों के शव उनके संबंधित परिवारों को सौंपे जाने के बाद भी मलबे में सफाई के दौरान 16 मृतकों के शव-अवशेष (अंग) मिले हैं। बकौल वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश जोशी (अहमदाबाद सिविल अस्पताल) 16 में से 6 परिवारों ने अवशेष ले लिए हैं जबकि 9 परिवारों ने प्रशासन को अंत्येष्टि की अनुमति दी है।