अहमदाबाद में एअर इंडिया विमान के क्रैश होने से क्षतिग्रस्त हुए मेडिकल हॉस्टल की तस्वीरें सामने आई हैं। तस्वीर में हॉस्टल की दीवार टूटी हुई दिख रही है व विमान का टायर नज़र आ रहा है। वहीं, एक अन्य तस्वीर में हॉस्टल के मेस को हुए नुकसान का मंज़र दिखा। मेस की तस्वीर में थालियों में खाना रखा नज़र आया।