अहमदाबाद पुलिस के प्रमुख जीएस मलिक ने समाचार 'रॉयटर्स' को बताया है कि दुर्घटनास्थल से 204 शव बरामद हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि 41 लोगों को अस्पताल ले जाया चुका है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विमान में कुल 242 लोग सवार थे जिसमें 217 वयस्क, 11 बच्चे और 2 नवजात शामिल थे।