अहमदाबाद विमान हादसे में एक यात्री ज़िंदा बचा है। 1959 में वर्जीनिया में एक विमान हादसे में एक यात्री, 1971 में अमेज़न में एक विमान हादसे में एक किशोरी, सूडान विमान क्रैश (2003) में एक बच्चा, 2009 में हिंद महासागर में क्रैश हुए विमान में एक लड़की और 2018 में क्यूबा में एक विमान हादसे में एक व्यक्ति बचा था।