एयर इंडिया फ्लाइट AI-171 क्रैश हादसे का शिकार हो गई लेकिन भूमि चौहान की जान बच गई। लंदन जा रहीं भूमि अहमदाबाद ट्रैफिक में फंसीं और फ्लाइट मिस हो गई। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही क्रैश की खबर मिली। भावुक भूमि ने कहा, "मेरे गणपति बप्पा ने मुझे बचा लिया।" 10 मिनट की देरी ने उनकी जिंदगी बदल दी।