फिल्म 'सैयारा' से डेब्यू करने वाले अहान पांडे के दादा शरद पांडे ने 1988 में भारत में पहला हार्ट ट्रांसप्लांट किया था। उन्होंने 1986 में 29-वर्षीय रोगी के बाएं वेंट्रिकल से एक बड़ा ट्यूमर निकाला था। यह भारत में अपनी तरह का पहला ऑपरेशन था। गौरतलब है, अहान अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे व अभिनेत्री अनन्या पांडे के कज़न हैं।