दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सऊदी अरब से आए एक भारतीय यात्री के पास से 716.5 ग्राम वज़नी सोना (मूल्य ₹68,20,722) बरामद किया गया है। कस्टम्स ने बताया कि शख्स ने पेस्ट के रूप में सोने को अपने अंडरवियर में छिपाया हुआ था। कस्टम्स ने सोना ज़ब्त कर लिया है और यात्री को गिरफ्तार किया है।