महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया रीजन क्वॉलिफायर में शनिवार को यूएई-कतर के मैच में यूएई ने अपने 10 बल्लेबाज़ों को रिटायर्ड आउट कर दिया और मैच में 15 बल्लेबाज़ डक पर आउट हुए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है। यूएई ने 192/0 के स्कोर पर अपनी पारी समाप्ति की घोषणा की और कतर 29-रन पर ऑल-आउट हो गया।