एमेज़ॉन के बिलियनेयर फाउंडर जेफ बेज़ोस द्वारा समर्थित अमेरिका और न्यूज़ीलैंड का स्पेस मिशन MethaneSAT अंतरिक्ष में खो गया है। ₹750 करोड़ की लागत वाली यह सैटेलाइट ड्रिलिंग साइट व पाइपलाइंस से एमिशन का डेटा व तस्वीरें जुटा रही थी। यह सैटेलाइट पिछले साल मार्च में लॉन्च हुई थी और इसकी आखिरी लोकेशन नॉर्वे के स्वालबार्ड के ऊपर थी।