जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप ने हाल में एक दुर्लभ अंतरिक्षीय परिघटना 'कॉस्मिक आउल' की तस्वीर कैद की। यह दुर्लभ गैलेक्टिक डुओ पृथ्वी से 11 अरब वर्ष दूर स्थित है। कॉस्मिक आउल दो दुर्लभ रिंग गैलेक्सी से मिलकर बनी हुई है और हर एक गैलेक्सी के केंद्र में एक विशाल ब्लैकहोल है जिनका द्रव्यमान सूर्य से 10 मिलियन गुना अधिक है।