भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला 29 मई को लॉन्च होने वाले एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) की यात्रा करेंगे। वह आईएसएस जाने वाले पहले भारतीय अंतरिक्ष यात्री बनेंगे। यह मिशन नासा और इसरो की साझेदारी में हो रहा है। शुक्ला इस मिशन में पायलट की भूमिका निभाएंगे और दो सप्ताह तक अंतरिक्ष स्टेशन पर रहेंगे।